जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बच्ची से दरिंदगी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर SIT ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बिहार पुलिस के मुताबिक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग है.


आज घटना की जानकारी देने आए पटना जोन के आईजी नैयर हसनैन ने कहा, ''पीड़ित लड़की नाबालिग है, लड़की कौन है अभी ये पता नहीं चला है. लड़की ने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की है. पुलिस को घटना का वीडियो 28 अप्रैल की रात को मिला था.''


आईजी नैयर हसनैन खान के मुताबिक, ''पुलिस ने अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है. बाकी आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है. जिस फोन से वीडियो बनाया गया था उसे बरामद कर लिया गया है.''


खान ने बताया कि इन सभी से पूछताछ जारी है और उन्होंने 4-5 अन्य लडकों के इसमें शामिल रहने की बात स्वीकारी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है और उम्मीद है वे जल्दी पकड़े जायेंगे. उन्होंने बताया कि अमर के पास से वीडियो शूट किये जाने वाले मोबाइल फोन की भी बरामदगी कर ली गयी है.


एसपी का घटिया बयान


उधर जहानाबाद कांड पर एसपी मनीष कुमार का घटिया बयान सामने आया है. उन्होंने लड़की के साथ दरिंदगी की घटना को प्रेम प्रसंग का नाम दिया है. कुमार ने दावा किया कि पुलिस जल्द ही युवती और 'उसके दोस्त' का पता लगाएगी. एसपी मनीष कुमार ने एबीपी न्यूज़ के माध्यम से लोगों से अपील की कि अगर किसी को बच्ची के बारे में जानकारी है तो पुलिस को गुप्त सूचना दी जा सकती है.


क्या दिख रहा है वीडियो में?
वीडियो में जिस तरह की दरिंदगी देखने को मिली वो हैरान करने वाली है. एक साथ करीब आधा दर्जन लड़के उस लड़की को पकड़कर उसके साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे हैं. उसे नोंचने की कोशिश कर रहे हैं. सभी लड़के लड़की के कपड़े उतारने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि लड़की भैया प्लीज.. भैया प्लीज कहकर खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही है. वीडियो में एक बाइक भी गिरी हुई नजर आ रही है. सम्भव है कि लड़की किसी के साथ बाइक से कहीं जा रही हो और फिर इन गुंडों ने उन्हें घेर लिया हो.


घटना पर शुरू हुई बयानों की राजनीति
घटना की जानकारी मिलते ही सियासी गलियारों में बयानों की तलवारें खिंच गईं.  वायरल वीडियो पर सत्ताधारी जेडीयू की ओर से भी सफाई पेश की गई है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने कहा कि वीडियो के सामने आते ही जहानाबाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की.


बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने इस मामले में बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, “बिहार में महिलाओं का चीरहरण हो रहा है, महिलाएं और बच्चियां अब बिहार में सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं से बलात्कार करने की कोशिश की जा रही है और उसका वीडियो बनाया जा रहा है जो बिहार सरकार और पुलिस के लिए चुनौती है.”