(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कम आए अंक तो कर ली आत्महत्या, नोट में लिखा 'मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं'
मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एमसीए की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने परीक्षा में कम अंक आने के बाद सुसाइड कर लिया. उसने अपने कमरे में ही फांसी लगा ली
भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एमसीए की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने परीक्षा में कम अंक आने के बाद सुसाइड कर लिया. उसने अपने कमरे में ही फांसी लगा ली. उसके पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.
चार महीने पहले ही पढ़ाई के लिए इंदौर आया था
बिहार का रहने वाला अभिषेक चार महीने पहले ही पढ़ाई के लिए इंदौर आया था. यहां से वह एमसीए की पढ़ाई कर रहा था. किराए पर कमरा लेकर वह खजराना थाना क्षेत्र में रहता था. पुलिस के अनुसार सुबह के समय जब रूम मेट कमरे में गया तो उसके होश उड़ गए.
दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को वहीं से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिससे पता चला रहा है कि कम अंक आने के कारण वह काफी दुखी था.
अभिषेक के मन में पढ़ाई को लेकर काफी डर था
पुलिस की जांच में भी यह सामने आया है कि अभिषेक के मन में पढ़ाई को लेकर काफी डर था. उसे हमेशा यह डर रहता था कि कहीं उसके कम अंक न आ जाएं. इसी कारण वह अवसाद में भी चला गया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्वीकार किया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं
उसने अपने सुसाइड नोट में स्वीकार किया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसने लिखा है कि उसके नंबर अच्छे नहीं आ रहे हैं और वह किसी काम का नहीं है. उसने यह भी लिखा है कि जो वह कर रहा है वह ठीक नहीं लेकिन उसके पास कोई रास्ता नहीं.
पुलिस उसके दोस्तों आदि से भी पूछताछ कर रही है
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट पढ़ते ही साफ है कि युवक पर अंक लाने का काफी मानसिक दबाव था. इसी कारण वह तनाव में रहता था. यही कारण है कि पुलिस उसके दोस्तों आदि से भी पूछताछ कर रही है कि आखिर यह कब से चल रहा था.
यह भी पढ़ें:
शादी टूटी तो आगबबूला हो गया SAF का जवान, लड़की के भाई-मां को मारी गोली
पिता की घिनौनी हरकत, बेटियों संग की शर्मनाक हरकत अब पुलिस की गिरफ्त में