बीकानेर: बच्चों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के बीकानेर से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. तीन लोगों ने काम न करने के कारण चार बच्चों के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा और उनका एक वीडियो बनाया.
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. तीन लोगों ने काम न करने के कारण चार बच्चों के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा और उनका एक वीडियो बनाया. अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये व्यक्ति बच्चों से खेत में जबरन काम करवाता था और काम ना करने पर बच्चों को निर्वस्त्र कर पीटा और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में सख्ती से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो में दिख रहे बच्चे महज 9 से 12 साल के हैं. मामला राजस्थान के कोलायत इलाक़े के मोटावता गांव का है जहां सोनामुखी की फ़सल काटने से माना पर करने चार बच्चों को बेरहमी से पीटा गया. ये बच्चे अपने घर जा रहे थे लेकिन खेत के मालिक ने ज़बरन खेत काटने को कहा और जब लड़कों ने मना किया तो तीन लोगों ने मिलकर पहले बच्चों को पीटा और फिर उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
इस बाद बच्चों के परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों गणेश सिंह, पप्पुराम और गणपत राम को जेजे एक्ट, पोस्को एक्ट और बाकी कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने कहा की बच्चों के साथ यह बेहद गंभीर घटना है. इसे लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.