नई दिल्ली/काठमांडू : पूरी दुनिया में एक के बाद एक कई हत्याएं कर कुख्यात हुए अपराधी चार्ल्स शोभराज को दिल की बीमारी हो गई है. उसने बेरहमी से कई कत्ल किए हैं और उसके दिल का ऑपरेशन किया जाएगा. उसकी ओपन हार्ट सर्जरी होनी है. नेपाल की जेल में बंद शोभराज का काठमांडू में 10 जून को ऑपरेशन किया जाएगा.
2003 से वह काठमांडू की जेल में ही बंद है
नेपाल में उसे सन 2003 में गिरफ्तार किया गया था. तब से वह काठमांडू की जेल में ही बंद है. इसी बीमारी के नाम पर उसने जेल से रिहाई मांगी थी और फिर पेरिस में सर्जरी कराना चाहता था. गौरतलब है कि वह फ्रांस का नागरिक है. काठमांडू के गंगालाल हर्ट सेंटर में उसके दिल का वॉल्व बदला जाएगा.
यह भी पढ़ें : नोएडा : गर्भवती पत्नी को फेंक दिया छत के नीचे, 'भूत' पर लगाया पति ने इल्जाम
वह ऑपरेशन को लेकर डरा हुआ है
73 साल का हो चुका शोभराज अपनी सर्जरी को लेकर काफी चिंतित है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उसने कहा है कि वह ऑपरेशन को लेकर डरा हुआ है. डाक्टरों का कहना है कि शोभराज की कंडीशन खतरे में नहीं है लेकिन वह रिस्क पर है. उसके वॉल्व बदलने ही होंगे.
कौन है चार्ल्स :
चार्ल्स शोभराज एक सीरियल किलर है. वह वियतनाम और भारतीय मूल का है. बताया जाता है कि 1970 के दशक में साउथ ईस्ट एशिया में अलग-अलग स्थानों पर उसने कई महिला पर्यटकों को शिकार बनाया है. उसपर कथित तौर पर एक दर्जन हत्याओं का आरोप है. भारत में उसे दोषी भी पाया गया था और तिहाड़ जेल में बंद किया गया था. यहां से वह भाग भी चुका था लेकिन फिर पकड़ा गया था. उसने फ्रांस की नागरिकता ली हुई है और नेपाल में उम्रकैद की सजा काट रहा है.
यह भी पढ़ें : मुंबई सेक्स रैकेट : मां ने ही घसीटा 16 साल की बेटी को देह व्यापार में, बॉलीवुड डायरेक्टर की बेटी भी शामिल