कोलकाता : 'बीजेपी नेता' मनीष शर्मा 33 लाख की नई नोटों के साथ गिरफ्तार
कोलकाता : स्थानीय पुलिस ने बीजेपी नेता मनीष शर्मा को 33 लाख की नई नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. 33 लाख रुपये की रकम 2000 हजार की नई नोटों में है. मनीष शर्मा बर्दवान जिले के रानीगंज का रहने वाला है.
फर्जी ढंग से बदले पुराने नोट, सेंट्रल बैंक के प्रबंधक पर दर्ज हुई एफआईआर
इसके साथ पुलिस ने 6 कोयला माफियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी हथियार भी बरामद किए गए है. इन्हें उत्तरी कोलकाता के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि ये कालेधन को सफेद करने के लिए कोलकाता आए थे.
नोटबंदी : आयकर ने जब्त किए 130 करोड़ रुपये, सबसे ज्यादा 'गड़बड़ी' बेंगलुरु में
अब पुलिस इन मामलों में कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस का दावा है कि कई अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. गौरतलब है कि देशभर में अलग-अलग इलाकों में इस तरह की गिरफ्तारी हो रही है. अब इस पर राजनीति भी तेज है.
आपकी 'पहचान चोरी' तो नहीं हुई ? आपके 'नाम' पर है कालाधन वालों की नजर
पश्चिम बंगाल के वर्दवान जिले से इसी वर्ष भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके बीजेपी नेता मनीष शर्मा को बागुईहटी से गिरफ्तार किया गया. तब वे बड़ी मात्रा में पुराने नोट बदलवाने की कोशिश कर रहे थे. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.