पश्चिम बंगाल: सीआईडी ने बीती रात भारत-नेपाल सीमा से सटे बतासिया क्षेत्र से बीजेपी की महिला प्रकोष्ठ की नेता जूही चौधरी को गिरफ्तार किया है. बीजेपी नेता को जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी मामले में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया.



बच्चों की तस्करी के मामले में जूही चौधरी समेत चार लोग गिरफ्तार



बच्चों की अवैध व्यापार के मामले में चौधरी के साथ कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पिछले कुछ महीनों में एक गैर सरकारी संगठन बिमला शिशु गृहों से भारत के बाहर और विदेशी दंपत्तियों को बच्चों की अवैध व्यापार में उनलोगों की कथित संलिप्तता को लेकर यह गिरफ्तारी हुई है.





सात सदस्यों वाली टीम ने की गिरफ्तारी 


सात सदस्यों वाली सीआईडी की एक टीम ने उस एनजीओ के मुख्य अधिकारी सोनाली मंडल, बिमला शिशु गृहो के अध्यक्ष चंदन चक्रवर्ती और चंदन के भाई मानस भौमिक को भी गिरफ्तार किया गया.