रांची: रांची के बाहरी इलाके में रविवार को अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी के एक जिला नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. लोहारडग्गा जिले के बीजेपी कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता को दो लोगों ने पिस्का रेलवे क्रासिंग पर गोली मार दी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो युवक मौके पर पहुंचे, जिसमें से एक ने बीजेपी नेता की पीछे से उनकी गर्दन पर गोली मारी.


गुप्ता पिछले दो-तीन दिनों से रांची के नागारी इलाके में एक जमीन के चारों ओर दीवार के निर्माण कार्य की निगरानी के लिए आ रहे थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटना की निंदा की है. झारखंड के अधिकारियों ने हत्या की जांच के लिए एक विशेष टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है.


माना जा रहा है कि हत्या के पीछे जमीन की रंजिश हो सकती है हालांकि पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी में चूंकि पूरा मामला कैद हुआ है तो पुलिस सीसीटीवी की भी मदद ले रही है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.