नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज दिन दहाड़े बीजेपी के नेता शिव कुमार की हत्या कर दी गई. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने फॉर्चुयूनर कार पर अंधाधुंध फाय़रिंग की. इस फायरिंग में शिव कुमार के निजी गार्ड की भी जान चली गई.

वारदात ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख इलाके की है. बदमाशों ने दिनदहाड़े फॉर्चुयूनर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों को गोली मार दी. इस हमले में अब तक बीजेपी नेता समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है.



वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. हत्या किस मकसद से की गई है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबकि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. लेकिन दिनदहाड़े बदमाशों की तरफ से फायरिंग से यूपी की पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.