मुंबई : वेबसाइट से 'विवादास्पद' आलेख हटाने के एवज में एक उद्योगपति से कथित तौर पर दो करोड़ रूपयों की मांग की गई. इस आरोप में दिल्ली के एक ब्लॉगर को यहां पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कुछ पैसे भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम : पांच घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म झेलने के बाद मासूम का शव लेकर मेट्रो में गई पीड़िता
कंपनी के प्रमुख उद्योगपति जयदेव श्राफ के बारे में एक आलेख लिखा
पुलिस ने आज बताया कि ब्लॉगर जयदीप घोष ने यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड कंपनी के प्रमुख उद्योगपति जयदेव श्राफ के बारे में एक आलेख लिखा. पुलिस ने बताया कि उसे हाल ही में उपनगरीय खार में कंपनी के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 60 लाख रुपये बरामद किये गये.
यह भी पढ़ें : यूपी : शातिर चोर ने पुलिस का सिर चकराया, होटल में बुक किए पांच कमरे, LCD लेकर फरार
अपनी वेबसाइट से आलेख हटाने के लिए उसने पैसों की मांग की थी
खेरवाडी थाना के वरिष्ठ निरीक्षक राजेन्द्र पाटिल ने बताया कि अपनी वेबसाइट से आलेख हटाने के लिए उसने पैसों की मांग की थी. पुलिस के अनुसार ऐसे कम से कम 300 आलेख छापने से रोकने के एवज में पहले किस्त के रूप में घोष को 60 लाख रूपये मिले थे.