मुंबई: पुलिस ने एक यौन शोषण के मामले में बीएमसी के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीएमसी के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग में असिस्टेंट हेड सुपरवाइजर के पद पर तैनात था. उसपर अपने 20 साल की जूनियर के यौन शोषण का आरोप लगा है. विभाग ने भी उसे निलंबित कर दिया है.
बताया जा रहा है शिकायतकर्ता युवती ने एक माह पहले ही विभाग में काम शुरू किया था. उसकी रिपोर्टिंग आरोपी को ही थी. उनकी टीम मजदूरों को काम बांटती थी और उनका प्रबंधन देखती थी. पीड़िता ने शिकायत की है कि आरोपी उससे गंदी बातें करता था और उससे शारीरिक सबंध बनाने के लिए कहता था.
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है. इसकी गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच भी हो रही है. तीन महिला अधिकारियों की टीम को यह जांच सौंपी गई है. साथ ही स्थानीय थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है. जांच पूरी होने पर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया. स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. विभाग के कई लोगों से पुलिस इस मामले में बातचीत कर सकती है. साथ ही अन्य स्तर पर भी सबूत इकट्ठा करने का प्रयास किया जा रहा है.
इस घटना के बाद विभाग के लोग सकते में हैं. साथ ही शर्मसार भी. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही इस मामले में कार्रवाई की गई है. भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में विभाग ने भी त्वरित कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें :
तेज रफ्तार मर्सडीज का शिकार बने युवक, एक की मौत दूसरा गंभीर
कोर्ट की सुरक्षा के बावजूद युवती की हत्या, पिता ने ही झूठे सम्मान में मार डाला