गुरुग्राम: रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 साल के छात्र का शव मिला, गला रेतकर की गई हत्या
गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल से दिल दहला देने वाली खबर आई है. दूसरी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे की स्कूल परिसर में गला रेत कर हत्या कर दी गई है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
मृतक छात्र की लाश स्कूल के टॉयलेट के बाहर मिली है. मृतक छात्र का नाम प्रदुमन बताया गया है और उसकी उम्र करीब 8 साल है. सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि आखिर स्कूल के अंदर इतनी बड़ी वारदात को कैसे अंजाम दिया गया.
15 मिनट में मौत के घाट उतारा गया
प्रदुमन सुबह 7.55 पर स्कूल पहुंचा और सुबह 8.10 बजे स्कूल की तरफ से बच्चे के पिता को फोन गया है कि उनके बच्चे का शव स्कूल के टॉयलेट से मिला है. सुबह 7.55 प्रदुमन के पिता ने उसे स्कूल छोड़ा था. सबसे दुखद बात ये है कि टॉयलेट के पास का सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है.
बच्चे के शव को आर्मेटिस अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन स्कूल प्रशासन से कोई मौजूद नहीं था.
स्कूल के निकले बच्चों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा अच्छी नहीं है. एक ही टॉयलेट का इस्तेमाल बच्चे और ड्राइवर दोनों करते हैं.
स्कूल की फीस 45,000 रुपये तिमाही
स्कूल के तीन महीने की फीस 45,000 रुपये है, लेकिन इसके बावजूद इतना बड़ा हादसा स्कूल सुरक्षा पर सवाल निशान है. याद रहे कि इससे पहले दिल्ली के वसंतकुंज के रायन स्कूल में भी इसके पहले एक बच्चे का शव पानी की टंकी के पास मिला था.बताया जा रहा है कि शव के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है. मृतक बच्चे की गर्दन और शरीर पर चाकू के कई निशान भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, बच्चों के परिजनों ने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की है.
#Visuals Body of a class II student found inside a toilet in Ryan International School, Bhondsi. Police investigation underway. #Gurugram pic.twitter.com/0xX0DprGZW
— ANI (@ANI) September 8, 2017
बच्चे की एक पड़ोसी ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रद्यूमन की गला रेतकर ही हत्या की गई है. इस मामले में अब तक पुलिस का कोई बयान नहीं आया है. स्कूल के बाहर का मंजर बहुत ही ग़मग़मीन है. मामले में पुलिस स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से पूछताछ कर रही है.