(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: 'लापता' कृषि अधिकारी का शव मिला, परिवार ने जताई थी अपहरण की आशंका
हत्या के बाद उनके शव को मिट्टी में गाड़ दिया गया था. परिजनों ने पहले ही उनके अपहरण की आशंका जताई थी. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.
नई दिल्ली: पिछले दिनों रहस्यमयी परिस्थिति में लापता बिहार के कृषि आधिकारी का शव बरामद किया गया है. हत्या के बाद उनके शव को मिट्टी में गाड़ दिया गया था. परिजनों ने पहले ही उनके अपहरण की आशंका जताई थी. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन, पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा था. शव मिलने के बाद एक आरोपी पकड़ा गया है.
गौरतलब है कि 18 जनवरी को अजय कुमार पटना, कंकड़बाग स्थित अपने आवास से मसौढ़ी के लिए निकले थे. वे वहां बतौर कृषि अधिकारी तैनात थे. सुबह साढ़े सात बजे वे ट्रेन के जरिए निकले थे. कोरोना हो जाने के कारण छुट्टी के बाद वे पहले दिन 18 जनवरी को कार्यालय जा रहे थे. पुलिस के अनुसार इस मामले में एक शख्स गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस का दावा है कि गोलू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि दो-तीन लोगों ने मिलकर खुरपी से ही वार कर हत्या की गई है. हत्या के बाद शव को मिट्टी में गाड़ने की कोशिश हुई थी. पैसे का लेनदेन और जमीन विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है. अजय कुमार मुख्य रूप से लखीसराय के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें:
लड़की की आवाज में ठगता था नाइजीरियन, साइबर क्राइम का बड़ा कारनामा
पिता भये कोतवाल का नहीं मिला 'फायदा', ब्राउन शुगर संग पकड़ाया पुलिसकर्मी का बेटा