बोकारो: इंटरमीडिएट की एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई हैं. रेप के बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. इस घटना से लड़की सदमे से बाहर नहीं आ पाई है. हालांकि, पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि पीड़िता ने आरोपियों की पहचान कर ली है.


बोकारो के पुलिस अधीक्षक, कार्तिक एस ने बताया कि 17 साल की इंटरमीडिएट की छात्रा तेलो रेलवे स्टेशन के पास में ही मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई मिली थी. उसके हाथ-पांव बंधे हुए थे. लड़की के मेडिकल टेस्ट से रेप की पुष्टि हो गई है.


चंद्रपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में लड़की ने आरोप लगाया है कि दो अज्ञात युवक घर में छुपे हुए थे. उन्होंने देर रात दो बजे के आसपास उसका अपहरण कर लिया.