नई दिल्ली: दिल्ली की प्रसिद्ध खान मार्केट में बम की धमकी के बाद अफरातफरी फैल गई. पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और सघन तालाशी अभियान चलाया लेकिन कोई बम नहीं मिला. करीब दो घंटे तक पुलिस के जवान बम को ढूंढते रहे.
खबर के मुताबिक पुलिस को सुबह के के वक्त किसी ने कॉल पर बम की धमकी दी. इस धमकी के तुरंत बाद पुलिस हरकल में आ गई. डॉग स्क्वायड और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड को मौके के लिए रवाना कर दिया गया. इस अभियान में कोई बम नहीं मिला.
अब पुलिस ये जांच कर रही है कि आखिर कॉल किसने किया था और क्यों किया था. डीसीपी ने कहा कि पुलिस बेहद गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है. फिलहाल धमकी के मद्देनजर इलाके में काफी पुलिस तैनात की गई है.