मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जला दिया. गंभीर स्थिति में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार लड़की 80 प्रतिशत तक जल चुकी है. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
मामला अहियापुर इलाके का है. जहां एक प्रेमी ने एकतरफा प्यार के चलते अपनी प्रेमिका को जला दिया. घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि पिछले तीन सालों से आरोपी लड़की के पीछे पड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस को इस बारे में सूचना भी दी गई, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. हर बार पुलिस लड़की की इज्जत को लेकर मामले को रफा दफा कर देती. बताया जा रहा है कि घटना के समय पीड़िता की मां अपने काम पर गयी थी. उसे फोन से सूचना मिली कि आरोपी राजा ने घर मे घुसकर उसकी बेटी को जिंदा जला दिया है. जिसके बाद पीड़िता की मां मौके पर पहुंची.
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आस-पास के लोगों ने आग बुझाकर लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर लड़की की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर्स का कहना है कि लड़की 80 प्रतिशत तक जल चुकी है. उसको बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया है. वहीं पुलिस ने मामले को लेकर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-
हैदराबाद: आरोपियों के एनकाउंटर की जांच के लिए एसआईटी का गठन