दिल्ली: छोटा भाई शराब पीकर करता झगड़ा, बड़े भाई ने जूते के फीते से गला घोंटा
दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके की इस घटना ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, 15 जुलाई को युवक सत्यदेव की मौत हो गई थी.
नई दिल्ली: भाई ने की भाई की हत्या ये सुनने में थोड़ा असहज जरूर लगता है लेकिन इस बात में पूरी सच्चाई है. दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके की इस घटना ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, 15 जुलाई को युवक सत्यदेव की मौत हो गई थी. मौत के कारण का पता लगा रही पुलिस रविवार को इस नजीते पर पहुंची कि युवक की हत्या किसी दूसरे व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसके अपने भाई ने की है. इस सच के सामने आने के बाद लोगों में इस मौत के प्रति दिलचस्पी और बढ़ गई है.
गला घोटने से हुई है युवक की मौत
दरअसल सत्यदेव रोज शराब पीकर घर में आम तौर पर मारपीट किया करता था. इसी मारपीट के दौरान 15 जुलाई को उसकी हत्या हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि सत्यदेव की मौत गला घोटने से हुई है. वहीं परिवार से पूछताछ के बाद पुलिस ने मीडिया को बताया कि जूते के फीते से सत्यदेव का गला घोंट दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने यह भी बाताया कि 15 जुलाई को 3.00 बजे के आसपास सेंट्रल दिल्ली स्थित आनंद पर्वत थाना पुलिस को युवक के मौत की खबर मिली थी. पुलिस ने शव को दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में भेज दिया जहां पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हुआ कि सत्यदेव की मौत किसी दूसरी वजह से नहीं बल्कि गला घोटने के कारण हुई है.
भाई ने माना उसी ने की है अपने भाई की हत्या
पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर घटना की सच्चाई पता लगाने में जुटी थी. परिवार से पूछताछ में यह बात सामने आई की सत्यदेव का अपने भाई से अक्सर झगड़ा होता था. इसी कड़ी की जांच में जुटी पुलिस ने जब सत्यदेव के भाई शिशुपाल के साथ सख्त रवैया अपनाया तब उसने माना की उसका सत्यदेव के साथ रोज झगड़ा होता था. शिशुपाल ने कहा, 'चूंकी सत्यदेव अक्सर शराब के नशे में रहता था तो उसे समझाना मुश्किल था'. शिशुपाल ने बताया कि उस दिन भी दोनों का झगड़ा हुआ था इसी दौरान शिशुपाल ने अपने भाई की हत्या कर दी.
बता दें कि मामले की जांच जारी है. फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े और तथ्य का पता लगाने में जुटी है.
पढ़ें: राजस्थान: गोतस्करी के शक में हत्या मामले में 2 गिरफ्तार, वसुंधरा राजे ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दियापढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी का गले मिलना एक अच्छा संदेश देता है: शरद पवार
पढ़ें: पीएम बनने के लिए मायावती हर गठबंधन को हैं तैयार