लखनऊ : यूपी के लखीमपुर खीरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक आदमी ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. उसका सिर, धड़ से अलग करने के बाद वह उसे लेकर पूरे गांव में घूमता रहा. गांव का चक्कर लगाने के बाद वह उसे लेकर पुलिस थाने पहुंच गया. शख्स के हाथ में सिर देख कर पुलिस वालों को भी पसीना आ गया.


लखीमपुर खीरी के बेहजम कस्बा की घटना


घटना लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव इलाके के बेहजम कस्बा की है. यहां रामसेवक अपनी पत्नी उषा के साथ खेत पर गया हुआ था. खेत में घुईंया की फसल की घास निकाल रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच अचानक झगड़ा हो गया. रामसेवक अपना आपा खो बैठा और हंसिये से पत्नी का सिर, धड़ से अलग कर दिया.


वह सर को पकड़ कर गांव के बाहर घूमता रहा


रामसेवक का गुस्सा इतना था कि वह सर को पकड़ कर गांव के बाहर घूमता रहा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी पर पहुँचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. खेत में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसने भी देखा-सुना वह दंग रह गया.