यूपी : ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत पर भड़के परिजन, डॉक्टर की कर दी पिटाई
![यूपी : ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत पर भड़के परिजन, डॉक्टर की कर दी पिटाई Bulandshahar Patients Relatives Attacked Doctor यूपी : ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत पर भड़के परिजन, डॉक्टर की कर दी पिटाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/24100318/doctor-.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ : महाराष्ट्र के बाद अब यूपी के बुलंदशहर में मरीज की मौत से गुस्साए परिवार वालों ने एक डॉक्टर की पिटाई कर दी. आरोप है कि ऑपरेशन में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हो गई. आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया है. जिस डाक्टर की पिटाई हो रही है वो बुलंदशहर के हैरिटेज अस्पताल के संचालक डॉक्टर संजीव यादव हैं.
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद : कार के पहिए के नीचे आया सुतली बम, जोरदार धमाके के बाद इलाके में दहशत
बुलंदशहर की एक महिला का पित्त की थैली का ऑपरेशन किया था
डॉक्टर संजीव यादव ने बुलंदशहर की एक महिला का पित्त की थैली का ऑपरेशन किया था. महिला के घर वालों का आरोप है कि ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही इलाज में लापरवाही की वजह से मौत हुई. डॉक्टर संजीव इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं. महिला के घरवालों ने पुलिस में शिकायत कर दी है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर सीएम आदित्यनाथ योगी को लेकर विवादित पोस्ट करने वाला शख्स गिरफ्तार
पिछले दिनों एक के बाद एक डाक्टरों पर हमले की खबरें आई थी
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के में पिछले दिनों एक के बाद एक डाक्टरों पर हमले की खबरें आई थी. इसके बाद नाराज डाक्टरों ने वहां आंदोलन भी शुरू कर दिया है. इस वजह से मरीजों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. सरकार और अदालत दोनों ने ही इस मामले में हस्तक्षेप किया है.
देखें वीडियो :
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)