बुलंदशहर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आई है एक सनसनीखेज वारदात. एक शख्स को पीट पाट कर मार डाला गया. उसका कसूर केवल इतना था कि उसने छेड़छाड़ का विरोध किया था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.


एक विवाह समारोह में महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी की जा रही थी. देवी सिंह ने इस बात का विरोध किया और उन लोगों को रोकने का प्रयास किया जो लोग ये हरकत कर रहे थे. इसी बात पर उनकी इतनी पिटाई की गयी कि उनकी मौत हो गयी. यह घटना गुलावठी कस्बे के रामनगर क्षेत्र में हुई.


पुलिस ने बताया कि पीड़िता के रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि देवी सिंह (55) ने कुछ लोगों के समूह द्वारा महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने का विरोध किया था जिसके बाद पांच लोगों ने देवी सिंह और उनकी पत्नी की जबरदस्त पिटाई की.


देवी सिंह की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी तेजू सिंह का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.