नई दिल्लीः आज दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया. परिवार के 11 लोगों के शवों में से 10 के शव फंदे से लटके हुए थे और एक बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर पाया गया. शुरुआती जांच में पुलिस आत्महत्या के शक पर काम कर रही थी लेकिन बाद में ये हत्या का मामला बनता दिखा. हालांकि अब इस मामले में एक और एंगल सामने आ रहा है जिसमें धार्मिक एंगल शामिल है.


बुराड़ी मामले में जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा है कि मामले की जांच क्राइम ब्रांच को मिलने के बाद जब हम स्पाट देखने आए थे तो घर के अंदर से कुछ हाथ से लिखे दस्तावेज मिले हैं जो धार्मिक प्रतीत हो रहे हैं. उसको क्राइम ब्रांच ने कब्जे में ले लिया है और इसके आधार पर इन लोगों की मौत की धार्मिक एंगल से भी जांच कर रहे हैं. घर में मिले हाथ से लिखे रजिस्टर में लिखा है कि अगर आप स्टूल का इस्तेमाल करेंगे, आंखें बंद करेंगे और हांथ बांध लेंगे तो आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी.


दिल्ली: 11 लोगों की मौत का रहस्य उलझा, क्राइम ब्रांच को सौंपा गया केस, CBI जांच की मांग उठी


पहली नजर में आत्महत्या का शक
चूंकि बुराड़ी के 11 लोगों के शव फांसी की तरह फंदे से लटके हुए थे और इन सबके हाथ, पैर और मुंह बंधे हुए थे लिहाजा पुलिस को पहली नजर देखने पर ये आत्महत्या का मामला लगा.


पैदा हुआ हत्या का शक
पुलिस की तरफ से बताया गया कि परिवार की जिस बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला उनकी मौत गला घोंटकर की गई थी. इसके बाद ये आशंका प्रबल हो गई कि परिवार के बाकी लोगों की भी हत्या की गई है.


दिल्ली: एक परिवार के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत क्यों सुसाइड नहीं हो सकती है? ये हैं 4 वजहें


इसके अलावा ये 11 सवाल भी उठ रहे हैं जिनके आधार पर सवाल उठे कि परिवार के लोगों ने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गई


1. बुजुर्ग महिला का कत्ल किसने किया और क्यों किया.


2. घर का मुख्य दरवाजा क्यों खुला था या किसने खोला.


3. घर में कोई लूटपाट नहीं हुई तो फिर क्या बुजुर्ग महिला को किसी घर के जानकर या करीबी ने मारा. घर में काफी कैश रखा था पर उसको किसी ने क्यों नहीं चुराया.


4. अगर बाकी 10 लोगों ने आत्महत्या की तो किस वजह से.


5. इतने लोगों के आत्महत्या की तो घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला.


6. घर के हालत और गले में लटकी चुन्नी इशारा कर रही है ये परिवार काफी धार्मिक प्रवती का था.


7. अगर घर में एक कत्ल हुआ या कोई बाहरी आया तो कुत्ते ने भोंका क्यों नहीं.


8. जबकि कुत्ता छत पर ठीक उसी जगह चेन से बंधा था जिस छत के नीचे जाले से लटके हुए शव मिले.


9. कुछ बच्चों के पैर जमीन से टच भी हो रहे हैं तो क्या उनको भी मार कर लटकाया गया ताकि वो भी आत्महत्या लगे.


10. सभी ने एक जगह ही खुदकुशी की आसपास लटक कर. मतलब किसी को पहले वाले को मरता देख बिल्कुल डर नहीं लगा.


11 . मेन गेट और पहली मंजिल का गेट खुला हुआ था. दरवाजा क्यों खुला था. किसी बाहरी की साजिश तो नहीं.


अंत में ताजा खुलासे से धार्मिक एंगल सामने आया
अब जब क्राइम ब्रांच को कुछ हाथ से लिखे दस्तावेज मिले हैं जिनका धार्मिक कनेक्शन प्रतीत हो रहा है तो इसके बाद ये भी मुमकिन है कि पूरा परिवार किसी धार्मिक प्रेक्टिस में लगा हुआ हो और इसी के चलते सबने एक साथ मौत को गले लिया हो. इस आशंका को बल इसलिए भी मिलता है कि पहले भी धार्मिक कारणों से कई परिवारों में हत्या की घटनाएं पहले भी देखी गई हैं.


दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर से मिले 11 शव, कुछ फंदे से लटके तो कुछ के बंधे थे हाथ-पैर