गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया. बैंक में सेंध लगाकर एक करोड़ से ज्यादा के माल पर उन्होंने हाथ साफ कर दिया है.


चोरी में गए सामान को लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं


चोर बैंक की दीवार में छेद कर के घुसे थे. इसके बाद उन्होंने अंदर करीब 30 लॉकर तोड़ दिए. अभी चोरी में गए सामान को लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं क्योंकि, जबतक सभी लॉकरधारी अपनी जानकारी नहीं देते, सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है.



यह भी पढ़ें : लखनऊ : आठ साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया, फिर ले ली जान


एक प्लॉट भी है जहां की दीवार के पीछे ही लॉकर रूम था


यह बैंक शाखा एनएच-58 पर स्थित है. शाखा से सटा हुआ एक प्लॉट भी है जहां की दीवार के पीछे ही लॉकर रूम था. बैंक से सटी दीवार पीछे की तरफ थी और इससे किसी की नजर भी उस पर नहीं पड़ी. चोर आराम से अपने काम को अंजाम देते रहे.


रविवार का वक्त चुना क्योंकि दोनों ही दिन बैंक की छुट्टी थी


चोरों ने शनिवार औऱ रविवार का वक्त चुना क्योंकि दोनों ही दिन बैंक की छुट्टी थी. दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी होती है. यह बात चोर अच्छी तरह जानते थे. सोमवार को जब कर्मचारी सुबह करीब साढ़े नौ बजे बैंक पहुंचे तो चोरी का खुलासा हुआ.



यह भी पढ़ें : 'बिकनी किलर' चार्ल्स शोभराज की सफल सर्जरी, डाक्टर ने कहा- 'हां, उसके पास भी है दिल'