नयी दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक महिला के साथ उसके पति के कारोबारी सहयोगी ने कथित रूप से रेप और हमला किया. जिसपर पुलिस ने जानकारी दी और बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया कि 34 साल की महिला का पति अपने कारोबार के कारण पिछले दो साल से अमेरिका में रह रहा है.
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी अक्सर उसके घर आता रहता था. घटना के दौरान वे उसके घर पर नशे की हालत में आया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. जब उसने विरोध किया तो उसने एक डंडे से उस पर हमला किया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उससे कथित रूप से रेप किया और फिर डंडे से पिटाई की. आरोपी ने उसे इस घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने की धमकी दी.
अधिकारी ने बताया कि महिला ने पुलिस को सूचित किया और उसे अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.