दिल्ली: टीवी के चर्चित चेहरा रहे सुहैब इलियासी को हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने हत्या के आरोप से मुक्त किया है. उनपर 18 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा था और तभी से वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे. अब जेल से वो बाहर आ गए हैं लेकिन वो बताते हैं कि उन्हें अभी भी इसका यकीन नहीं हो रहा है. सुहैब टीवी पर 'इंडियाज मोस्ट वांस्टेड' नाम से क्राइम शो लेकर आते थे. यह उनका काफी चर्चित शो था.
जेल से बाहर आने के बाद वो बताते हैं कि अभी उनके सामने दो काम ही प्राथमिकता में है. पहला वो गीता और उपनिषद को आसान भाषा में रूपांतरित कराकर इसकी पहुंच देश के सभी लोगों तक बनाएंगे और दूसरा वो अपने क्राइम शो को फिर से टीवी पर लेकर आएंगे. इलियासी का कहना है कि जेल में उन्होंने 18 साल बस इसी उम्मीद में बिताए हैं कि एक दिन मैं अपनी बेटी आलिया के साथ बात कर पाऊंगा, उससे मिल पाऊंगा.
मैंने करियर के साथ बहुत कुछ खोया है- इलियासी
टीवी शो से चर्चित हुए सुहैब कहते हैं 18 साल जेल की जिंदगी ने मेरे जीवन को नरक में बदल दिया. सुहैब का कहना है कि मैं पिछले 18 साल से यही तो कह रहा था कि मैं निर्दोष हूं, लेकिन अब उसी बात को दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है. उन्होंने कहा कि इतने साल जो मैंने जेल में गंवाए हैं उसका कोई हर्जाना नहीं हो सकता है. मैंने अपने करियर के साथ समय, ऊर्जा, प्रतिष्ठा और आत्म विश्वास भी खोया है. मैं न्यायपालिका और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने मेरे निर्दोष होने पर यकीन किया है.
सुहैब कहते हैं कि उन्हें दिल्ली के तिहार जेल से बाहर आने के बाद भी अभी खुद को विश्वास दिलाने में समय लग रहा है कि वो अब जेल में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जेल में गीता और उपनिषद का अध्ययन करने से वो काफी मजबूत हुए हैं और चाहते हैं कि कुछ ऐसा काम किया जाए जिससे इन किताबों की पहुंच देश के सभी लोगों तक आसानी से हो जाए.
अब गीता और उपनिषद को आसान भाषा में लोगों तक पहुंचाएंगे
पूर्व टीवी एक्टर सुहैब इलियासी ने कहा कि गीता और उपनिषद का आसान भाषा में रूपांतरण कराकर सभी लोगों तक इसकी पहुंच बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है और दूसरा काम वो अपने क्राइम शो इंडियाज मोस्ट वांटेड को रिवाइव करने का करेंगे. सुहैब ने कहा कि मैं मानता हूं कि पिछले समय में काफी नए-नए क्राइम शो बने हैं, लेकिन मैं अपने शो को नए तरह से लॉन्च करूंगा. अपने नए शो के बारे में बताते हुए सुहैब कहते हैं कि उसमें तिहाड़ जेल के ऐसे कैदियों की कहनी होगी जिनसे मैं मिला हूं.
18 साल में बहुत कुछ बदल गया है
सुहैब बताते हैं कि तिहाड़ में ऐसे अनेक कैदी हैं जिसने कई बार लोगों की हत्याएं की है, लेकिन उसकी आंखों में देखने के बाद एक दूसरी कहानी का पता चलता है. मेरे नए शो में ऐसे ही लोगों की कहनी दिखाई जाएगी जिसमें लोगों के ऊपर मर्डर का चार्ज लगा हो. अपने 18 साल के जेल में बिताए समय पर सुहैब कहते हैं कि इस दौरान बहुत कुछ बदल गया है. वो बताते हैं कि मैं समय को तो वापस नहीं कर सकता हूं, लेकिन अब मैं अपने एक-एक पल को जीना चाहता हूं.