दिल्ली में कार चोरी के गैंग का पर्दाफाश, 16 लग्जरी कारें बरामद, चार गिरफ्तार
पुलिस ने इनके पास से 16 लग्जरी कारें बरामद की हैं, जिसमें BMW, फॉर्च्यूनर, क्रेटा के साथ और भी कई लग्जरी कारें शामिल हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कार चुराने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 16 लग्जरी कारें बरामद की हैं, जिसमें BMW, फॉर्च्यूनर, क्रेटा के साथ और भी कई लग्जरी कारें शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक ये गैंग अब तक दिल्ली एनसीआर में 55 से ज्यादा लग्जरी कारें चुरा चुका है.
दिल्ली पुलिस के डीसीपी रोमिल बनिया ने बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में गाड़ी चोरी होने की कई वारदातें हो चुकी थीं. पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी, तभी पुलिस को इस गैंग के एक मेम्बर के बारे में पता चला, अश्कर अहमद नाम के इस शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जब इससे पूछताछ हुई तो एक बड़ा खुलासा सामने आया.
अश्कर अहमद ने पूछताछ में बताया कि वो और उसके साथी मिलकर गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. इसके बाद पुलिस ने इसके 3 और साथियों को गिरफ्तार कर लिया, जांच में पुलिस को पता चला कि ये सभी मणिपुर के रहने वाले हैं और गाड़ियों को चुराकर मणिपुर में बेच देते थे. ये गैंग अधिकतर वारदातें रात के वक़्त करता था.
बता दें कि ये शातिर गैंग मणिपुर में एक्सीडेंट हुई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर के फर्ज़ी कागजात बना कर इन लग्जरी गाड़ियों की नम्बर प्लेट बदल देता था और महंगे दामों पर इन गाड़ियों को बेच देता था. पुलिस ने इनके पास से 16 लग्जरी गाड़ियां, 8 वेपन और कई गाड़ियों की चाबियां बरामद की है. इनकी गिरफ्तारी के बाद गाड़ी चोरी के कई मामले पुलिस ने सुलझा लिए हैं.