कानपुर:  उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौकाने वाली खबर आई है. सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने कानपुर में कई जगहों पर छापेमारी कर जीएसटी के लिए घूस लेने के आरोप में सीजीएसटी कमिश्नर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जीएसटी को लेकर सीबीआई ने पहली बार ऐसी कोई कार्रवाई की है. इस मामले में कानपुर के सीजीएसटी कमिश्नर संसार चंद्र और उनके कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.


सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कमिश्नर और उनके कई सहयोगी मिलकर कंपनियों पर दबाव बनाते थे और उनसे घूस लेते थे. संसार चंद्र पर डेढ़ लाख रुपया रिश्वत लेने का आरोप है. बता दें कि चंद्र 1986 के बैच के आइआरएस अधिकारी हैं. संसार चन्द्र को सीबीआई ने फैजाबाद से गिरफ्तार किया है. वे कानपुर के कस्टम कालोनी में रहते हैं. चन्द्र के बाकी साथियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सीबीआई ने तीन सुपरिटेंडेंट और एक ऑफिस स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है.


सीबीआई ने शिशु शॉप एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, सर पान मसाला और मैसर्स रिमझिम इस्पात लिमिटेड कंपनियों की पहचान की है जिनसे ये अधिकारी पैसे वसूल रहे थे. सीबीआई ने इस मामले में आइपीसी की धारा 120(बी) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोप में यह भी कहा गया है कि तमाम कंपनियों की तरफ से बड़ा-बड़ा इलेक्ट्रानिक सामान संसार चंद्र के दिल्ली के घर पर पहुंचाया जाता था. इस मामले में कमिश्नर की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है.