नई दिल्ली/चेन्नई: सीबीआई ने चेन्नई के उप मुख्य श्रम आयुक्त को सीमेंट कंपनी से 25,000 रूपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि चेन्नई के उप मुख्य श्रम आयुक्त पीएम श्रीवास्तव को सीबीआई ने शनिवार शाम को कथित रिश्वत की मांग को लेकर गिरफ्तार किया.


गोवा : आप के CM उम्मीदवार जमीन घोटाले में फंसे, एसीबी ने की दो घंटे पूछताछ


उनके पास हैदराबाद के इसी ओहदे का अतिरिक्त प्रभार भी है


उनके पास हैदराबाद के इसी ओहदे का अतिरिक्त प्रभार भी है. सीबीआई के प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने आज बताया कि चेन्नई के उप मुख्य श्रम आयुक्त के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. जिनके पास हैदराबाद के उप मुख्य श्रम आयुक्त का भी अतिरिक्त कार्यभार भी है.


व्हाट्सएप के झगड़े से तंग आकर आत्महत्या, मौत से पहले ली रेल ट्रैक पर सेल्फी


उन्हें सीमेंट फैक्टरी में निरीक्षण का प्रबंध करना था


सिंह के मुताबिक, यह आरोप है कि उप मुख्य श्रम आयुक्त ने हैदराबाद में अपने ओहदे की धौंस देकर रिश्वत मांगी थी. अनंतापुर के तादिपत्री की एक सीमेंट फैक्टरी को आधिकारिक लाभ पहुंचाने के लिए 25,000 रूपये की रिश्वत की मांग का आरोप है. वहां उन्हें सीमेंट फैक्टरी में निरीक्षण का प्रबंध करना था. प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी के परिसरों की तलाशी ली गई.


कालेधन पर छापा : जिसके पास खाने के पैसे नहीं, उसके नाम पर खुला था लॉकर