दिल्लीः रिश्वत के आरोप में CBI ने थाने में मारा छापा, SHO और 2 सिपाही गिरफ्तार
आरोपी एसएचओ ने प्लॉट के झगड़े को सुलझाने के लिए शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.सीबीआई ने एसएचओ के आवास पर भी छापेमारी की है, जहां उसे जरूरी दस्तावेज मिले हैं.
नई दिल्लीः सीबीआई ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने रोहिणी जिले के विजय विहार थाने में तैनात एसएचओ एसएस चहल के साथ ही दो सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोप है कि एक प्लॉट पर कथित कब्जे को लेकर एसएचओ ने 5 लाख रुपये की रकम मांगी थी और बाद में सौदा 2 लाख रुपये में तय हुआ था.
प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुआ झगड़ा
सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को एक शख्स ने इस मामले की शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह विजय विहार इलाके में अपना मकान बनवा रहा था. आरोप है कि इस दौरान एक दूसरी पार्टी ने प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की.
झगड़ा होने की स्थिति में दोनों पार्टियों को विजय विहार थाने ले जाया गया जहां पर सिपाही की मार्फत एसएचओ ने 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की. शिकायतकर्ता ने जब यह पैसे देने में असमर्थता जाहिर की तो मामला 2 लाख रुपये में तय हुआ.
शिकायतकर्ता ने इस बाबत सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को सूचना दी और अपनी शिकायत में कहा कि वह इस काम के लिए एसएचओ को पैसे नहीं देना चाहता. लिहाजा इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए.
छापे के बाद एसएचओ ने की भागने की कोशिश
शिकायत के आधार पर सीबीआई टीम ने पहले मामले की आरंभिक जांच की और उसके बाद जाल बिछाकर विजय विहार थाने में छापा मारा, जहां रिश्वत की रकम दी जा रही थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई का छापा पड़ता देख एसएचओ थाने से भागने लगा, जिस पर सीबीआई टीम के अधिकारियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा.
इसके बाद सीबीआई ने एसएचओ और अन्य लोगों के कार्यालय के साथ ही आवासों पर भी छापेमारी की. सीबीआई का दावा है कि इस दौरान अनेक दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है. इन तीनों को आज दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत के सामने पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ यात्रा पर SC की रोक, कहा- लोगों के स्वास्थ्य के लिए आदेश ज़रूरी
अपने हाथों से फिल्म सेट पर इस बच्चे को खाना खिलाते सुशांत सिंह का ये खूबसूरत Video हो रहा वायरल