नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों के यौन शोषण संबंधित सामग्री की सेल लगाने वाले दो आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह दोनों आरोपी इंस्टाग्राम आदि सोशल वेबसाइट्स पर बच्चों के यौन शोषण से संबंधित सामग्रियों को बेचने के लिए एडवर्टाइजमेंट करते थे.


सीबीआई के एक आला अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सीबीआई ने पास्को एक्ट और बाल यौन शोषण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में आरोप था कि व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि सोशल वेबसाइटों पर कुछ लोग बच्चों के यौन शोषण संबंधी सामग्री बेचने के विज्ञापन दे रहे हैं. साथ ही इन विज्ञापनों में यह कहा जाता था कि यदि किसी शख्स को ऐसी कोई सामग्री चाहिए तो वह पेटीएम आदि के जरिए भुगतान कर ऐसी सामग्री ले सकता है. जब कोई शख्स इन लोगों से संपर्क करता था तो यह लोग पैसे लेकर उसे बच्चों के यौन शोषण संबंधी फिल्में फोटो आदि भेजते थे.


सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक इस मामले में कई सोशल वेबसाइटों से संपर्क किया गया और गहन जांच के बाद सीबीआई को पता चला कि इसमें एक शख्स दूसरे शख्स से बच्चों के यौन शोषण सामग्री पहले खरीदता है और फिर उसे आगे बेचता है. सीबीआई ने जांच और आगे बढ़ाई तो इन लोगों के नाम नीरज कुमार यादव और कुलजीत सिंह माकन पता चले. सीबीआई के मुताबिक इनमें नीरज कुमार यादव माकन से ऐसी सामग्री खरीदा था और फिर उन्हें व्हाट्सएप आदि पर आगे मिलने वाले पैसों के बदले बेचता था.


सीबीआई ने ऐसे पकड़ा
सीबीआई अधिकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय के दौरान यह देखा गया है कि बाल यौन शोषण सामग्री से संबंधित चीजें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव तरीके से फैलाई जा रही थी. लिहाजा सीबीआई ने ऐसे मामलों की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो मुख्यालय में एक अलग से यूनिट बनाई थी. इस यूनिट के पास अनेकों ऐसे मामले आए जिनमें सोशल मीडिया पर यौन शोषण सामग्री बेचे जाने या ऐसी अन्य शिकायतें शामिल थी. सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक, सीबीआई ने पिछले महीने भी जम्मू कश्मीर के एक शख्स को गिरफ्तार किया था जो अमेरिका में रह रही अपनी पत्नी की मदद से बच्चों के यौन शोषण जैसी फिल्में उन्हें बेचकर उनसे अपने काम कराता था और बच्चे अगर काम करने से मना करते थे तो उनकी फिल्में या फोटो आदि सोशल मीडिया पर बेच देता था.


जम्मू कश्मीर के शख्स को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था फिलहाल बच्चों के यौन शोषण संबंधी मामलों की जांच जारी है. सीबीआई ने नीरज यादव और कुलदीप को गिरफ्तार कर सीबीआई की विशेष कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उन्हें 22 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें-
यूपी के बदायूं गैंगरेप और हत्या का मुख्य आरोपी सत्यनारायण गिरफ्तार, गांव वालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा


मुंबई में अंडरवर्ल्ड के करीम लाला के बाद अब ड्रग्स वाले करीम लाला से परेशान जांच एजेंसियां, लाला की तलाश जारी