गुड़गांव: सीबीआई ने प्रद्युम्न हत्याकांड को सुलझा लेने का दावा किया है और एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आज सीबीआई इस छात्र से पूछताछ करेगी और जरूरत पड़ने पर मौका-ए-वारदात पर भी लेकर जाएगी.


प्रद्युम्न के पिता ने सीबीआई की जांच पर भरोसा जताया है, लेकिन रायन स्कूल के मालिकों को खिलाफ भी जांच की मांग की है। प्रद्युम्न के साथ पढ़ने वाले बच्चों ने किसी भी बात के पता होने से इनकार किया है।


सीबीआई के मुताबिक हत्या का आरोपी छात्र


- स्कूल में होने वाली परीक्षा और पेरेंट्स टीचर मीटिंग को टालना चाहता था
- हत्याकांड के पहले उसने कई छात्रों से कहा था कि स्कूल में छुट्टी होने वाली है
- आरोपी छात्र पढ़ाई में कमजोर था और उसका मानसिक इलाज भी चल रहा था
- हत्या के बाद चाकू को बाथरूम के कमोड में डाल दिया था


ये था पूरा मामला


- 8 सितंबर को स्कूल के बाथरूम में प्रद्युम्न का शरीर खून से लथपथ मिला था
- गला काटकर उसकी हत्या की गई थी
- हरियाणा पुलिस ने 2 दिन के अंदर स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था
- उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ था


जांच पर सवाल


इस पूरे मामले में सीबीआई की जांच पर सवाल उठ रहा है, और वो ये कि जब हत्या का आरोपी छात्र परीक्षा टालना चाहता था तो वो परीक्षा क्यों देता रहा, सीबीआई की जांच के बाद हरियाणा पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है। प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में बस कंडक्टर अशोक पिछले दो महीनों से जेल में बंद है, इस दौरान उसके परिवार ने जो झेला है आखिर उसका हिसाब कौन देगा?