नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद सीबीआई ने बैंकों और डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा करेंसी बदलने में कथित अनियमितताओं के संबंध में अब तक 32 मामले दर्ज किए हैं. पुराने करेंसी बदलने में यह कथित अनियमितता करीब 200 करोड़ रूपये की है.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कथित अनियमितताओं की जानकारी मिलने के साथ ही मामले दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक एजेंसी नोटबंदी के बाद देशभर में नए नोटों के वितरण और उन्हें रखने में कथित अनियमितताओं की जांच के दौरान 15 करोड़ रूपये जब्त कर चुकी है.
गौरतलब है कि सरकार द्वारा पिछले साल 8 नवंबर को आधी रात के बाद से 500 और 1000 रुपये के पूराने नोटों को बैन कर दिया गया था.