Chandigarh Crime: होटल में पत्नी की चाकू मारकर हत्या, नेपाल से 5 महीने पहले भारत आया था कपल, आरोपी पति गिरफ्तार
Mani Majra Murder Case: पुलिस के मुताबिक पति आशीष ने पत्नी क्रिस्टल को 9 मार्च को होटल में अपना झगड़ा सुलझाने के लिए बुलाया था. इसके बाद उसने चाकू मारकर महिला की जान ले ली और फरार हो गया.
IT Park Hotel Murder: चंडीगढ़ के मनी माजरा स्थित एक होटल के कमरे से शुक्रवार को 22 साल की एक महिला की लाश पाई गई थी. इस मामले में पुलिस ने उसके पति आशीष लोहानी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी के गले पर तीन बार चीकू से वार कर उसकी जान ले ली थी और फरार हो गया था. आरोपी ने अपनी पत्नी क्रिस्टल की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
दूसरी लड़की के साथ नेपाल भागने की थी कोशिश
आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि क्रिस्टल को उसके पिता जयराम लोहानी ने गोद लिया था. वो नेपाल के नवलपरासी जिले में कपड़ों का व्यापार करते हैं. आशिष क्रिस्टल के साथ रहते हुए उससे प्यार करने लगा था, लेकिन उसे संदेह हुआ कि उसके परिवार वाले इस रिश्ते को नही मानेंगे. इसके बाद दोनों काठमांडू चले गए, वहां शादी कर ली. आशीष को फेज-1 इंडस्ट्रियल एरिया के एक नाइट क्लब में नौकरी मिलने के बाद यह दंपति नवंबर 2022 में भारत आ गया था. इस बीच क्रिस्टल ने सेक्टर 26 के एक स्पा में काम करना शुरू कर दिया था.
पुलिस को आशीष ने बताया कि बाद में उसके संबंध दूसरी लड़की से हो गए. इस वजह से क्रिस्टल और उसके बीच बहुत झगड़े होते थे. पुलिस ने कहा कि आशीष ने इस साल फरवरी में दूसरी लड़की के साथ नेपाल भागने की भी कोशिश की थी. हालांकि, दोनों को पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास गोरखपुर में रोक लिया और वापस चंडीगढ़ भेज दिया था. इसके बाद दूसरी लड़की अपने माता-पिता के साथ रहने चली गई.
झगड़ा सुलझाने के नाम पर बुला कर की हत्या
पुलिस को आरोपी ने बताया कि क्रिस्टल भी किसी और लड़के से मिलने जुलने लगी थी और उस लड़के के साथ चली गई थी. जब 8 मार्च को इस बारे में आशीष को पता चला तो उसने क्रिस्टल को लौटने के लिए मनाने की कोशिश की, जिसे उसने नकार दिया. पुलिस ने कहा कि इसके बाद आशीष ने क्रिस्टल को किसी तरह 9 मार्च को आईटी पार्क होटल में उसके साथ रहने और अपने झगड़े को सुलझाने के लिए राजी कर लिया. पुलिस ने बताया कि क्रिस्टल ने होटल में फर्जी नाम एलेना के नाम से चेक-इन किया था.
होटल में साथ रहने के दौरान आशीष और क्रिस्टल के बीच इसी बात पर बहस हो गई. इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. आशीष ने पुलिस को बताया कि उसने पहले से चाकू खरीद रखा था क्योंकि उसने पहले से ही क्रिस्टल को मार डालने का प्लान बनाया था.
ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: साइबर अपराधियों ने पेंशन लाभार्थी को लगाया चूना, नाम-पैन और पीएफ खाता नंबर बता ठगे 5.5 लाख