एक्सप्लोरर
Advertisement
हाइटेक ''ताबीज'' से नकल कर रहा था छात्र, सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश में इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. लगातार नकल के मामले भी सामने आ रहे हैं. 6 लाख के अधिक छात्रों ने तो परीक्षा ही छोड़ दी है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सिद्धार्थनगर जिले में हडकंप मचा दिया है.
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. लगातार नकल के मामले भी सामने आ रहे हैं. 6 लाख के अधिक छात्रों ने तो परीक्षा ही छोड़ दी है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सिद्धार्थनगर जिले में हडकंप मचा दिया है.
रफी मेमोरीयल इंटर कालेज डुमरियागंज में परीक्षा जारी थी तभी इंटर का छात्र मलिक खलील अचानक अपने ताबीज के साथ कुछ करने लगा. यह देख कर टीचरों को उस पर शक हुआ. ताबीज खुलवा कर देखा गया तो अंदर का सिस्टम देख कर सबके होश उड़ गए.
जानिए आखिर क्या है हनीट्रैप, कैसे फंसाया जाता है सेना के लोगों को जाल में
मलिक खलील गुरूवार को हिन्दी द्वितीय पेपर की परीक्षा देने आया और कमरे में कॉपी मिलने के बाद बार-बार सर झुकाकर डिवाईस को कनेक्ट करने की कोशिश करने लगा. कमरे मे लगे सीसीटीवी कैमरे में प्रधानाध्यापक को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी और उन्होंने ताबीज को बडे आकार का पाया जिसके बाद उसे खुलवाया गया.
परिवार ने लड़की को किया तांत्रिक के हवाले, 12 सालों से कर रहा था रेप
तत्काल प्रिंसीपल ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और छात्र को रिस्टीकेट कर आगे की कार्रवाई मे जुट गए. जिला विद्यालय निरीक्षक आरबी मौर्या से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने इस मामले में जानकारी न होने की बात कहते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
दो दबंग भाईयों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप, भाई को दी गोली मारने की धमकी
एक तरफ जहां सीसीटीवी कैमरे के जरिए नकल रोकने की कोशिशें की जा रही हैं. वहीं छात्र तकनीक का इस्तेमाल नकल के लिए कर रहे हैं. काश यही उर्जा अगर पढ़ाई में लगाई गई होती तो नकल की नौबत ही नहीं आती.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion