चेन्नई: मनी एक्सचेंज रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है. 8 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 100 करोड़ रुपए मिले हैं. जिसमें, 70 करोड़ नए नोट शामिल हैं. इसके साथ ही 120 किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया है. अभी और बरामदगी भी हो सकती है.
पूछताछ में मदद नहीं कर रहा 13 हजार करोड़ 'काले धन' वाला महेश शाह
इस मामले में अन्ना नगर और टी नगर सहीत 8 स्थनों पर छापे मारे गए थे. श्रीनिवास रेड्डी और सेकर रेड्डी से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. अधिकारी भी इतनी बड़ी रकम देखकर सन्न थे.
कोलकाता : 'बीजेपी नेता' मनीष शर्मा 33 लाख की नई नोटों के साथ गिरफ्तार
इसके साथ ही प्रेम नामक शख्स के भी पूछताछ की जा रही है. यह पैसा कहां से आया और किन-किन लोगों तक पहुंचना था इसकी पूरी जानकारी विभाग निकल रहा है. कालाधन से संबंधित सभी एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.
नोटबंदी : आयकर ने जब्त किए 130 करोड़ रुपये, सबसे ज्यादा 'गड़बड़ी' बेंगलुरु में
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद 130 करोड़ रपये की नकदी और आभूषण जब्त किए गए थे. इसके अलावा आयकरदाताओं ने करीब 2,000 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन का खुलासा किया है. आयकर विभाग ने आज बताया कि करीब 30 मामले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई को आगे जांच के लिए सुपुर्द किए गए हैं.
बेंगलुरु की जांच इकाई ने सबसे अधिक 18 मामले ईडी को भेजे हैं. सूत्रों का कहना है कि इस तरह के छापे अन्य स्थानों पर भी पड़ सकते हैं. गौरतलब है कि नए नोटों से साथ पिछले दिनों एक बीजेपी नेता को भी पकड़ा गया था. उनके पास से 33 लाख की नई करेंसी बरामद हुई थी.