चेन्नई/नई दिल्ली : सीबीआई ने कालाधन बरामदगी मामले में कारोबारी शेखर रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इस मामले में सीबीआई ने कार्ऱवाई तेज कर दी है. रेड्डी को विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे तीन जनवरी तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया.


रेड्डी से 106 करोड़ नकद मिलने के कनेक्शन की जांच हो रही है


कारोबारी शेखर रेड्डी से 106 करोड़ नकद मिलने के कनेक्शन की जांच हो रही है. इनकम टैक्स विभाग ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर छापा मारा. यह छापेमारी चेन्नई के अन्ना नगर शहर में की गई. उनके घर पर इनकम टैक्स विभाग के पांच अधिकारी पहुंचे थे.


राम मोहन के घर पर शेखर रेड्डी से संबंधों को लेकर छापेमारी की गई


राम मोहन के घर पर शेखर रेड्डी से संबंधों को लेकर छापेमारी की गई. शेखर रेड्डी के पास से 106 करोड़ रुपए और 127 किलो सोना मिला था. राव और शेखर रेड्डी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के बेहद करीबी माने जाते हैं.


कम्यूटरों की जांच के दौरान कई बड़े नाम सामने आए हैं


रेड्डी से पूछताछ औऱ बरामद दस्तावेजों और कम्यूटरों की जांच के दौरान कई बड़े नाम सामने आए हैं. जांच की आंच में इनपर भी गाज गिर सकती है. फिलहाल इस पूरे मामले में तमिलनाडु के मुख्य सचिव की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.


गुजरात : 80 हजार में बेचा 13 साल की बच्ची को, पांच माह तक होता रहा दुष्कर्म


अकेले ही लुटेरों को भगा लंदन में 'नायक' बना भारतीय, पर पत्नी हो गई 'नाराज'


JNU में सर्च ऑपरेशन खत्म, अब नजीब के रूममेट का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट