Superstar Rajinikanth daughter house burgled: सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी और फिल्म निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने अपने घर से लाखों के गहने चोरी होने का दावा किया है. ऐश्वर्या रजनीकांत ने कहा कि उनके चैन्नई स्थित घर के लॉकर से हीरे और सोने से बने ज्वेलरी गायब है.


ऐश्वर्या ने पुलिस को दी गई प्राथमिकी में बताया की वो गहने को जिस लॉकर में रही थी उसकी जानकारी केवल घर में काम करने वाले कुछ लोगों को ही था. शिकायत के बाद तेनामपेट पुलिस ने आईपीसी के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


गहनों के साथ शादी के आभूषण भी हुए चोरी 
पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है, उनके सोने के गहने उनके घर के लॉकर से गायब हैं. ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने घर से चोरी हुए गहनों के पीछे तीन नौकरों पर शक जताया है. ऐश्वर्या अपने दोनों बेटों के साथ रह रही हैं और गहने उनके घर के लॉकर में रखे हुए थे. सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ने बताया कि उन्होंने आखिर बार साल 2019 में आभूषण अपने लॉकर में देखे थे. जब उन्हें अपनी छोटी बहन सौंदर्य का शादी में पहना था. जिसके बाद गहने लॉकर में ही रख दिए थे. चेन्नई के तेनामपेट पुलिस थाने में अपनी शिकायत में ऐश्वर्या ने कहा कि वह ज्यादातर घर में नहीं रहती हैं. उनके घर में कई नौकरों का आना-जाना लगा रहता था. ऐश्वर्या ने पुलिस को बताया कि गहने 3.6 लाख रुपये के थे, लेकिन आभूषणों की कीमत इससे कहीं ज्यादा थी. 


कौन है ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष
आपको बता दें कि ऐश्वर्या रजनीकांत, जो एक फिल्म निर्देशक और निर्माता भी हैं. वर्तमान में फिल्म 'लाल सलाम' का निर्देशन कर रही हैं. इस फिल्म में उनके पिता सुपरस्टार रजनीकांत कैमियो के भूमिका निभाते नजर आएंगे. ऐश्वर्या, अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी है. ऐश्वर्या का विवाह फिल्म अभिनेता धनुष (Actor Dhanush) से हुआ तथा उनके दो बेटे हैं. अपने पति धनुष अभिनीत फिल्म 3 (2012) के साथ अपनी पहली फीचर फिल्म की शुरुआत की. अगस्त 2016 में, ऐश्वर्या को संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन के लिए भारत की सद्भावना राजदूत (goodwill ambassador) के रूप में चुना गया था. साल 2022 में दोनों ने अपने 18 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला किया था, इसके बाद से ही दोनों अलग रहते हैं. 


ये भी पढ़ें- Bhindranwale: कौन था गोल्डन टेंपल पर कब्जा करने वाला भिंडरावाले, जिसे गुरु मानता है अमृतपाल सिंह