छत्तीसगढ़: चचेरे भाई-बहन में प्यार, घर से निकले, पुलिस पकड़कर लाई और फिर घर वालों ने दोनों को जहर दे दिया
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि परिवार वाले दोनों के रिश्ते को पसंद नहीं करते थे. इस वजह से गुस्से में हत्या की गई. पूरे मामले में हॉरर किलिंग का शक है.
![छत्तीसगढ़: चचेरे भाई-बहन में प्यार, घर से निकले, पुलिस पकड़कर लाई और फिर घर वालों ने दोनों को जहर दे दिया Chhattisgarh Cousins poisoned to death over affair, bodies burnt छत्तीसगढ़: चचेरे भाई-बहन में प्यार, घर से निकले, पुलिस पकड़कर लाई और फिर घर वालों ने दोनों को जहर दे दिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/06225128/murder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवती को प्यार करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. दुर्ग जिले में एक परिवार ने अपनी इज्जत की खातिर अपने ही बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. कथित तौर पर युवती के भाई और चाचा ने उसकी और प्रेमी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद दोनों के शव को नदी किनारे बोरे में जला भी दिया. इस मामले में पुलिस ने युवती के भाई और चाचा को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला 21 साल का श्रीहरि और 20 साल की एश्वर्या एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों चचेरे भाई-बहन थे. दुर्ग जिले के कृष्णा नगर इलाके में रहते थे. इस लव अफेयर से उनके घरवाले खुश नहीं थे. पुलिस ने बताया, दोनों आरोपियों की पहचान चाचा रामू और एश्वर्या के भाई चरण के रूप में हुई है. आरोपियों ने दोनों को जहर देकर शव का नदी किनारे जलाने की बात कबूल की है. पुलिस ने पीड़िता के अधजले शव को बरामद किया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि परिवार वाले दोनों के रिश्ते को पसंद नहीं करते थे. इस वजह से गुस्से में हत्या की गई. पूरे मामले में ऑनर किलिंग का शक है.
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक युवक-युवती पिछले महीने लापता हो गए थे. उनके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में पुलिस को उनके चेन्नई में होने की खबर लगी. पुलिस ने चेन्नई अपनी एक टीम भेजकर 7 अक्टूबर को दोनों को दुर्ग वापस लाया गया था. इसके बाद कुछ कानूनी औपचारिकताओं के बाद दोनों को उनके परिवार के पास भेज दिया गया था. इस घटना के बाद भी पुलिस ने युवक-युवती को कोई सुरक्षा नहीं दी.
ये भी पढ़ें- UP में ऑनर किलिंग, 16 साल की गर्भवती दलित लड़की की पिता-भाई ने मिलकर बेरहमी से कर दी हत्या दिल्ली में प्रेम-प्रसंग मामले में बीच बचाव करना शख्स को पड़ा भारी, पत्थर के हमले से की हत्या, 6 गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)