रायपुर: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पांच हत्याओं के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब के नशे में अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया. रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि आरोपी जितेन्द्र ध्रुव (30) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

आईजी गुप्ता ने कहा कि धमतरी पुलिस को पुराने मामलों की पड़ताल में दो घटनाओं में समानताएं दिखीं. इसके बाद मामले की अलग एंगल में तफ्तीश की गई. जिसमें आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया.

पहली वारदात ग्राम खपरी में 18 अगस्त 2016 की है. आरोपी घर में खिड़की के रास्ते अंदर घुसा. वहां घर में रखे फावड़े से महिला और उसकी बेटी के सिर पर जानलेवा हमला किया. महिला की हत्या की और बेटी के साथ रेप किया. फिर उसकी भी हत्या की. इसके बाद घर में रखे जेवरात भी चोरी किए. आरोपी जितेन्द्र ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घटनास्थल पर रखी वस्तुओं को भी इधर उधर किया था. मामले में अजुर्नी थाने में अपराध कायम है.

कासगंज हिंसा मामला: मुख्य आरोपी समेत अब तक 121 लोग गिरफ्तार

एक अन्य दिल दहला देने वाली वारदात अजुर्नी थाना इलाके में 13 जुलाई 2017 को ग्राम तेलीनसत्ती की है. इस वारदात में आरोपी घर में छज्जे के सहारे आया और दरवाजे की सिटकिनी तोड़कर घर के अंदर घुसा. अंदर घुसते ही आवाज हो जाने के कारण पकड़ा गया. इस दौरान उसने पति-पत्नी और उनके एक बेटे की हत्या की. वहीं इसमें एक अन्य बालक गंभीर रूप से घायल था जो बच गया. आरोपी ने महिला के साथ रेप भी किया. इस मामले में अजुर्नी थाने में अपराध कायम है.

धमतरी जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने प्रभार लेने के बाद जिले के पुराने बड़े मामलों में पड़ताल शुरू की. भले ही इन दोनों मामलों में 1 वर्ष का अंतराल रहा लेकिन पुलिस को दोनों घटनाओं में कुछ समानताएं नजर आईं. इन समानताओं ने ही पुलिस को सोचने पर मजबूर किया.

8 महीने की बच्ची के साथ रेप से दुखी स्वाति मालीवाल करेंगी सत्याग्रह

एसपी ने दोनों मामलों की पड़ताल के लिए एक टीम का गठन किया. जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दोनों घटना स्थलों की जांच की. टीम ने ऐसे लोग छांटे जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच की थी. दोनों घटनास्थलों में दूरी ज्यादा नहीं होने से आस पास के रहवासी की संलिप्तता की आशंका पुलिस को थी. पुलिस को ऐसे आदमी की तलाश थी जिसकी प्रवृत्ति दोनों घटनास्थल के आसपास सामान्य न हो. या नशे का आदी हो, मारपीट की प्रवृत्ति का हो. पुलिस ने ऐसे 30-35 लोगों को टारगेट किया. इन लोगों को संदेही मानते हुए सभी के दोस्तों और रिश्तेदारों से गोपनीय तौर पर जानकारी ली गई.

बदमाशों ने पहले पुलिस की गाड़ी छीनी फिर उसी में किया लड़की का अपहरण

इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि जितेन्द्र ध्रुव निवासी तेलीनसत्ती ने कुछ दिनों पूर्व सोने चांदी के जेवरात धमतरी में एक ज्वेलर्स के पास बेचे हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी जितेन्द्र ने दोनों वारदातों में पांच लोगों की हत्या की बात स्वीकार की. उसने पुलिस को बताया कि शराब पीकर वारदात को अंजाम दिया ताकि कोई तकलीफ न हो.

आईजी गुप्ता ने कहा कि आरोपी बचपन से साईनगर भोपाल थाना हबीबगंज इलाके में रहता था. इसके पिता कुली मजदूरी का काम करते थे. आरोपी थाना हबीबगंज के 4 प्रकरण (चोरी और मारपीट) में जेल की सजा काट चुका है.