बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में बिल्हा पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा तहसील के अग्रसेन शासकीय महाविद्यालय का है. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर पड़ोसी जिले जांजगीर-चाम्पा के सक्ती में अपने रिश्तेदार के घर छुपा हुआ था.
बिल्हा थाने के इंस्पेक्टर राम सिंह मंडावी ने बताया कि चार अगस्त को शासकीय अग्रसेन कॉलेज की आदिवासी छात्रा ने शिकायत की थी कि कॉलेज के प्रोफेसर रूप चन्द्र अग्रवाल ने उसके साथ छेड़खानी की थी. घटना के चार दिन बाद आठ अगस्त को युवती ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. छात्रा ने शिकायत में बताया कि प्रोफेसर ने उससे दोस्ती कर रहा हूं कहकर छेड़छाड़ की.
मंडावी ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर की उम्र 62 साल है और वह बिल्हा कॉलेज में समाजशास्त्र का प्रोफेसर है. वहीं शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उसने छात्रा को अपने कक्ष में बुलाया. छात्रा के आते ही उसने पहले तो उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा. फिर थोड़ी देर बात करने के बाद वह करीब आया और कहा कि वह उससे दोस्ती करना चाहता है. छात्रा कुछ समझ पाती इससे पहले प्रोफेसर ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद छात्रा वहां से भागकर किसी तरह अपने घर पहुंची. जब घरवालों ने गुमसुम रहने का कारण पूछा तो उसने बिना देरी किए परिजनों को सारी बात बता दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आठ अगस्त को मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर अग्रवाल की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन वह बिल्हा से फरार हो गया था. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जिला जांजगीर-चाम्पा के सक्ती में अपने रिश्तेदार के घर छुपा हुआ है. इसके बाद सोमवार को देर रात पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया.