नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक शार्पशूटर नसीम उर्फ रिजवान को गिरफ्तार किया है जिसके तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े बताए जा रहे हैं. आरोप है कि नसीम ने पाकिस्तानी लेखक तारेक फतेह को मारने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की सुपारी ली थी. पुलिस ने नसीम के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस के डीसीपी अजित सिंगला ने बताया कि नसीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है और वहां पर कपड़ों का काम करता था. आठवीं तक पढ़ा नसीम रेहड़ी पर कपड़ा बेचता था और पैसे कमाने की चाहत में अपराध की दुनिया में उतर आया.
पुलिस ने बताया कि 2010 से वह चर्चा में है. उसने एक बदमाश का कत्ल भी किया था और जेल भी गया था. जमानत पर छूटते ही वह फिर से अपराध को अंजाम दे देता था. कुछ महीने पहले ही वह अपने एक दोस्त के साथ मुंबई गया था जहां तारेक फतेह को मारने के लिए प्लानिंग की गई थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस कत्ल के लिए नसीम को डेढ़ करोड़ रुपये दिए जाने थे. नसीम ने पुलिस को बताया कि उसकी बात अक्सर छोटा शकील से होती रहती थी. उसके दोस्त जुनैद ने उसकी बात छोटा शकील से कराई थी. जुनैद के जेल जाने के बाद भी वह छोटा शकील के संपर्क में रहा.
नसीम ने बताया कि छोटा शकील के आदेश पर ही वह तारेक फतेह को निशाना बनाने वाला था. इसके लिए उसके फिल्म सिटी की रेकी भी की थी. एक बार तो तारेक फिल्म सिटी स्थित किसी न्यूज़ चैनल के स्टुडियो में थे जहां से निकलने पर उनकी हत्या की जानी थी लेकिन यह प्लान कामयाब नहीं हो पाया था.