Delhi Crime: IGI एयरपोर्ट पर 40 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री गिरफ्तार, नोटबुक में छिपाकर कर रहा था तस्करी
पुलिस ने यात्री से इस दौरान विदेशी मुद्रा को लेकर पूछताछ की तो इस बाबत वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया.
Smuggling Foreign Currency: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने विदेशी मुद्रा की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यात्री से बरामद विदेशी मुद्रा की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार यात्री नोटबुक के अंदर छिपाकर विदेशी मुद्रा की तस्करी करने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले वो अपने मकसद में कामयाब हो पाता एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है. जिससे आगे की पूछताछ की जा रही है.
विदेशी मुद्रा की तस्करी का ये ताजा मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराषट्रीय एयरपोर्ट का है. जहां आज एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों को एक यात्री को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा. संदेह होने पर सुरक्षाकर्मियों ने यात्री को रोक लिया. उसके बाद जवानों ने यात्री के सामान की तलाशी ली. इस दौरान जवानों को यात्री के पास से नोटबुक मिली. जब जवानों ने इस नोटबुक की अच्छे से छानबीर को तो सबके होश उड़ गए. छानबीन में जवानों को यात्री की नोटबुक के अंदर से 40 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा का पता चला. जिसे वह छिपाकर ले जाने की फिराक में था. पुलिस ने तुरंत यात्री को दबोच लिया. पुलिस ने यात्री से इस दौरान विदेशी मुद्रा को लेकर पूछताछ की तो इस बाबत वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया.
Vigilant #CISF personnel apprehended a passenger carrying foreign currency worth approx. Rs 40 lakh concealed in notebooks @ IGI Airport, New Delhi. Passenger handed over to Customs. #PROTECTIONandSECURITY@HMOIndia @MoCA_GoI pic.twitter.com/kr6lbDHV0p
— CISF (@CISFHQrs) May 30, 2022
कुछ दिन पहले भी तस्कर हुए थे गिरफ्तार
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट पर दो यात्रियों को विदेशी मुद्रा की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा था. इन यात्रियों के पास से पुलिस को 15 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई थी. पकड़े गए यात्री दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर आए थे. तलाशी में पुलिस को उनके पास से 31 हजार सऊदी रियाल और पांच यूएस डॉलर बरामद हुए थे.
इसे भी पढ़ेः-