नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में ईमानदारी की एक और मिसाल सामने पेश हुई. जब, गलती से मेट्रो स्टेशन पर गहनों और नकदी से भरा बैग एक महिला छोड़ कर चली गई. लेकिन, उसे वह बैग सुरक्षित मिल गया. उसमें कई मूल्यवान वस्तुएं थीं.


दिल्ली मेट्रो के संवदेनशील एयरपोर्ट लाइन पर लावारिस बैग


गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो के संवदेनशील एयरपोर्ट लाइन पर लावारिस बैग मिलने के बाद थोड़ी देर के लिये सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया. लेकिन, बाद में पता चला कि यह बैग सोने के आभूषण और मूल्यवान वस्तुओं से भरा है.


शातिर बैंककर्मी की काली करतूत, मृत व्यक्ति के बैंक खाते से निकाले लाखों


एक्स-रे बैगेज स्कैनर में लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला था


यह घटना कल रात एयरोसिटी स्टेशन पर हुई. सीआईएसफ के अधिकारी को एक्स-रे बैगेज स्कैनर में लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला था. बम निरोधी दस्ता और त्वरित कार्यबल को तत्काल तलब किया गया. बैग से एक मोबाइल टैबलेट, कुछ सोने के आभूषण, दो मोबाइल फोन, चार हजार नकदी धन और डेबिट कार्ड बरामद किया गया.


एक महिला आई और दावा किया कि वह अपना बैग भूल गई थी


अधिकारी ने बताया, ‘कुछ समय बाद ही गाजियाबाद में रहने वाली एक महिला आई और दावा किया कि वह अपना बैग भूल गई थी.’ महिला के पहचान की जांच करने के बाद उसे बैग सौंप दिया गया. महिला ने सीआईएसएफ का आभार प्रकट किया.


हुस्न का जाल बिछा कमा रहे थे पैसे, गिरोह में शामिल था दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल