बुलंदशहर: 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. घरवालों का आरोप है कि गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या की गई है. घर के पास से छात्रा को किडनैप किया गया था. छात्रा का शव ग्रेटर नोएडा से मिला है.


छात्रा ट्यूशन पढ़ कर अपने घर लौट रही थी. ऑल्टो सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. ये वारदात कोतवाली देहात से 150 मीटर की दूरी पर हुई. बदमाश अपहरण कर छात्रा को दिल्ली रोड पर ले गए. पुलिस को जांच में छात्रा की साइकिल, स्कूल बैग और चप्पल बरामद कर ली थी.


पुलिस प्रयास तो कर रही थी लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं लग रहा था. गुरुवार को उसका शव ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में मिला. परिजनों ने शव को देख कर गैंगरेप की आशंका जताई है. उनका कहना है कि जब तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हो जाते वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.


एसपी सिटी प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्लाइड रिपोर्ट के बाद ही रेप की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल कई टीमें गठित की गई थीं. 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है.



सोशल मीडिया से मिली पहचान में मदद- पुलिस ने शव की पहचान के लिए फोटो कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में डाले थे. इन्हीं तस्वीरों के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान की. शव एक नाले में मिला था. पुलिस को समझ नहीं आ रहा था कि लाश कहां से आई है. ऐसे में उसने सोशल मीडिया की मदद ली.


एनकाउंटर के लिए चर्चा में था बुलंदशहर- हाल ही में बुलंदशहर चर्चा में था. एक के बाद एक लगातार दो एनकाउंटर हुए थे जिनमें दो अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया था. माना जा रहा था कि शायद अब अपराध में कुछ कमी आएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.


पुलिस पर सवाल- सवाल बुलंदशहर पुलिस पर भी उठ रहे हैं. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस सही वक्त पर सही एक्शन लेती तो शायद अपराधी पकड़े जाते और छात्रा सुरक्षित होती लेकिन पुलिस का रवैया हमेशा की तरह लापरवाह रहा. अब देखना ये होगा कि पुलिस के हाथ छात्रा के गुनाहगारों तक कब पहुंचेंगे.




ये भी पढ़ें-


बुलंदशहर: दो समुदायों के लोग आए आमने-सामने, जम कर हुई पत्थरबाजी


VIDEO: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस की दरिंदगी, गरीब बच्चों को बेरहमी से पीटा, सस्पेंड