चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उड़न दस्ते ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) और अन्य विभागों के कुछ कर्मचारियों और उनके उस ब्रोकर्स का भंडाफोड़ किया है जो पैसे लेकर नौकरी देने वाला रैकेट चलाते हैं.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सरकारी नौकरी में चयन कराने के लिए वह उम्मीदवारों से पैसे लेते हैं. स्क्वायड ने कुछ गिरफ्तारियां भी की हैं.’’
उन्होंने बताया कि मु्ख्यमंत्री को इस संबंध में कई शिकायतें मिलीं थी कि कुछ कर्मचारी कथित तौर पर रैकेट चला रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उड़नदस्ते को इस मामले की जांच करने और अपराधियों को पकड़ने का आदेश दिया था.
हरियाणा चयन आयोग कार्यालय के कर्मचारी अपने पद का दुरूपयोग करके मैरिट लिस्ट वाले उम्मीदवारों से जिनको इंटरव्यू में केवल पास नम्बर की ही जरूरत हो उनसे संपर्क करते थे, और इन्हीं उम्मीदवारों से दलालों के माध्यम से पैसे लेते थे. सरकार को लगातार इस मामले में शिकायतें मिल रहीं थीं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपियों से पुछताछ में लगी है. आरोपियों की कॉन्टैक्ट लिस्ट खंगाली जा रही है.