एक्सप्लोरर
Advertisement
'अम्मा' के निधन के बाद सदमे में तीन की मौत, दो ने किया आत्महत्या का प्रयास
कोयम्बटूर : जयललिता की तबियत कल शाम को खराब होने की खबर फैलते ही जिले में तीन लोगों की मौत संभवत: सदमे से हो गई. जबकि, दो लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया. जयललिता के सिंगनल्लुर में 65 वर्षीय एक पेंटर ने कल घर में टेलीविजन पर जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में खबर देखने के दौरान छाती में दर्द की शिकायत की.
अम्मा' की शव यात्रा शुरु, लोगों का रो-रो कर बुरा हाल
पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाने से पहले उसकी मृत्यु हो गई. एक अन्य घटना में थुडियालुर के पलानियाम्मल :62: की कल दोपहर अपने घर में टीवी पर खबर देखने के दौरान सदमे से मौत हो गई. इसी तरह इरोड में कुली का काम करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति की खबर देखने के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि बहरहाल उसकी पत्नी ने सहयोग के लिए फोन किया. लेकिन, 108 सेवा के सदस्य ने वहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच कुनियामुथुर में लोगानाथन नाम के व्यक्ति ने 50 फुट उंचे मोबाइल टावर से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
ओवैसी के खिलाफ याचिका पर अदालत में मार्च तक स्टेटस रिपोर्ट देगी दिल्ली पुलिस
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे नीचे उतार लिया. एक दूसरी घटना में अन्नाद्रमुक के 45 वर्षीय कार्यकर्ता रामचन्द्रन ने अन्नूर के नजदीक कल रात आत्मदाह करने का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि वह 60 फीसदी तक जल चुका है और सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion