बुलंदशहर: जिला के खुर्जा इलाके में दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए और जम कर पत्थरबाजी हुई. पुलिस भी मौके पर मौजूद थी लेकिन हालात पर काबू नहीं पा सकी. अब पुलिस का कहना है कि बलवाइयों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी.
मुस्लिम समुदाय के लोग इज्तमा से लौट रहे थे जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ता शौर्य दिवस का जुलूस निकाल रहे थे. आरोप है कि भगवा झंडा तोड़ दिया गया जिसके बाद ये घटना हुई. बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रवीन भाटी का कहना है कि जानबूझ कर पहले झंडा तोड़ा गया और फिर पथराव किया गया.
सीओ खुर्जा ने कहा, "पहले किसी ने एक पत्थर फेंका, दूसरी ओर से भी ऐसा ही हुआ. देखते-देखते मामला भड़क गया. पुलिस ने मामला शांत कराया. अब जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पत्थरबाजी हो रही है. खुर्जा इलाके को काफी संवेदनशील माना जाता है. इस इलाके में पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. पास के इलाके पहासू में भी इस तरह के मामले हो चुके हैं.