जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी, 3 की मौत 6 घायल
आपको बता दें कि गांव के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय और देवेंद्र राय के बीच एक बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
बेगूसराय: बेगूसराय में मंगलवार देर शाम अपराधियों ने जमकर कहर बरपाया. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना बछवाड़ा थाना इलाके की है. जहां चमथा गोप टोल गांव में मंगलवार रात एक बीघा जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. आपको बता दें कि गांव के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय और देवेंद्र राय के बीच एक बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार शाम जब धर्मेंद्र राय विवादित जमीन को जोतने के लिए पहुंचा तो देवेंद्र राय के पक्ष के लोग उसे रोकने के लिए पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई और नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई.
इस गोलीबारी में धर्मेंद्र राय पक्ष के नागेंद्र राय और अमरजीत राय को गोली लग गई. जिसके कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं धर्मेंद्र राय और उसके साथ मौजूद उसके साथी अमन कुमार, नवनीत कुमार और चिंकू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं देवेंद्र राय के पक्ष के लोगों में से जगदीश राय की पत्नी शांति देवी को गोली लग गई. जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मामले को लेकर पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि पूरी घटना के पीछे जमीन को लेकर चल रहा विवाद है. स्थानीय प्रशासन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सक्रिय रहता तो ये घटना नहीं होती. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.