(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: दोस्तों के साथ मिलकर रची अपनी पत्नी के कत्ल की साजिश
दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक शख्स ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि आपसी झगड़े के कारण पति साहिल चोपड़ा ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक शख्स ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि आपसी झगड़े के कारण पति साहिल चोपड़ा ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इतना ही नहीं खुद साहिल चोपड़ा ने कैमरे पर अपने गुनाह को कुबूल किया.
दरअसल साहिल चोपड़ा नाम के शख्स ने ही अपने इन दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. कत्ल की वजह बनी दोनों का आपसी झगड़ा. साहिल की माने तो और उसकी पत्नी नैंसी का चाल चलन ठीक नहीं था. वो हमेशा उससे झगड़ा करती थी. उसे और उसकी फैमिली को ब्लैकमेल करती थी. इसी से तंग आकर उसने अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली और इसमें उसने अपने दो दोस्तों को भी शामिल किया.
दरअसल साहिल चोपड़ा और नैंसी की शादी इसी साल मार्च में हुई थी. लिवइन में रहने के बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और घर पर 5 दिन बाद बताया. घर वालों ने भी दोनों की शादी को कुबूल कर लिया. शादी के कुछ दिन तक सब ठीक चला लेकिन बाद में दोनों के अक्सर झगड़े होने लगे. आरोप है कि झगड़े की असली वजह थी नैंसी की ड्रग्स लेने की आदत और उसका चाल चलन, आरोपों के मुताबिक साहिल की माँ को घर से एक फोन का मेमोरी कार्ड मिला. जब साहिल ने उसे चेक किया तो उसमें नैंसी ड्रग्स लेती नजर आ रही थी. इस बात को जब साहिल ने नैंसी को बताया तो वो उससे झगड़ने लगी और ये झगड़ा लगातार बढ़ता चला गया.
साहिल की माने तो नैंसी अक्सर उसे ब्लैकमेल करती थी. कत्ल से एक दिन पहले भी दोनों में जमकर झगड़ा हुआ था. बस इसी झगड़े की वजह से साहिल ने नैंसी को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला. प्लान के मुताबिक 11 नवंबर की शाम को साहिल ने अपनी पत्नी नैंसी को अपने साथ पानीपत जाने के लिए कहा. उसने नैंसी को बताया कि उसे पानीपत में किसी से पेमेंट लेनी है. नैंसी जाने के लिए तैयार हो गई. इसके बाद उसने अपने दो दोस्तों को भी साथ ले लिया. लेकिन शायद नैंसी को साहिल पर कुछ शक था. लिहाजा उसने अपनी फोटो अपनी दो दोस्तों को भेजी और कहा कि वो साहिल के साथ जा रही है. अगर वो 3-4 दिन में वापस ना आए तो समझना कि उसके साथ कुछ हो गया है और नैंसी का शक एक दम सही था.
साहिल और नैंसी गाड़ी में पीछे की तरफ बैठे. जबकि साहिल का दोस्त शुभम कार चला रहा था और उसका दूसरा दोस्त आगे वाली सीट पर बैठा था. पानीपत के पास पहुंच कर साहिल ने नैंसी को सर में गोली मार दी और उसकी लाश को पानीपत की रिफाइनरी के पास एक सुनसान जगह पर फेंक कर वह और उसके दोस्त फरार हो गए. इसके बाद साहिल घर नहीं लौटा. उसने घर पर ये ही बताया कि उसे कुछ काम है और दिल्ली से बाहर है. 15 दिन तक साहिल इधर से उधर घूमता रहा. उधर जब नैंसी के घरवालों की नैंसी से बात नहीं हो पा रही थी तब नैंसी की दोस्त ने नैंसी के पिता को सारी बात बताई.
नैंसी के पिता की माने तो जब वो नैंसी के ससुराल गए और उनसे नैंसी और साहिल के बारे में पूछा तो वो उन्हें गुमराह करने लगे. उन्होंने बताया कि नैंसी और साहिल घर से पैसे लेकर भाग गए हैं. इसके बाद नैंसी के पिता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. साहिल की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने साहिल की कॉल डिटेल्स निकली और उसी के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. शुरूआत में तो साहिल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने साहिल के दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब साहिल और उसके दोस्तों से पूछताछ कर ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार उसके पास हत्या करने के लिए पिस्तौल कहां से आई. हालांकि साहिल का कहना है कि पिस्तौल नैंसी की ही थी लेकिन अभी पुलिस साहिल के बयानों को वेरीफाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-
प्रज्ञा ठाकुर रक्षा मंत्रालय की कमेटी से हटाई गईं, गोडसे को देशभक्त बताने पर बीजेपी सख्त