हैदराबाद: पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कॉन्ट्रैक्ट पर शादी करवाता था. यह गिरोह मिडिल इस्ट और खाड़ी देश के पुरुषों के साथ लोकल महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की शादी कराता था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिसमें आठ विदेशी नागरिक शामिल हैं.
तीन काजी, चार मकान मालिक और पांच एजेंट गिरफ्तार
डीसीपी (दक्षिण मंडल) वी सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस ने तीन काजियों (शादी कराने वाले लोग), चार मकान मालिकों और पांच एजेंटों को गिरफ्तार किया है जो इस तरह की शादी कराते हैं. वी सत्यनारायण ने बताया, “हमने ‘अनुबंध पर शादी’ (छोटी अवधि की शादी) कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और अरब, ओमान और कतर के आठ शेखों के स्थानीय लड़कियों से शादी करने के प्रयास को विफल कर दिया.” वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “दो नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया गया. प्राथमिक जांच से सामने आया है कि अनुबंध पर की गई इन शादियों के जरिए यह लोग कम से कम 20 महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की तस्करी की योजना बना रहे थे.” उन्होंने कहा कि गिरोह के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है.
हैदराबाद पुलिस ने पहले भी पुराने नगर क्षेत्र में कई ऐसे गिरोहों का भंडाफोड़ किया है जो जाली दस्तावेजों के जरिए ऐसी शादियां करवाते थे. उन्होंने कहा था कि शादी के वक्त, दुल्हन को ‘तलाक’ के कोरे बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जाता है.