सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में दंपति का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने पति-पत्नी दोनों का शव सोमवार को उनके ही घर से बरामद किया है.


पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना के बाद हॉस्पिटल रोड स्थित लीची बागान के रहने वाले भरत प्रसाद और उनकी पत्नी मांडवी प्रसाद का शव उनके ही घर के एक कमरे से बरामद किया गया है.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया दोनों की हत्या गला दबाकर की गई लगती है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.


उन्होंने बताया कि घर का गार्ड भी बेहोशी की हालत में पड़ा मिला जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.