मुरादाबाद: केंद्र में बीजेपी की सरकार है और यूपी में भी बीजेपी की सरकार है बावजूद इसके गौतस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यूपी में तो गौतस्करों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस पर हमला करने तक से नहीं चूक रहे हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि यूपी से अपराधी भाग कर दूसरे प्रदेशों में शरण ले रहे हैं, यूपी पुलिस अब गोली का जवाब गोली से दे रही है. जब से सरकार बनी है तब से पुलिस ने कई एनकाउंटर किए हैं और कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. सीएम बड़े दावे कर रहे हैं लेकिन हकीकत में अपराधी बेखौफ हैं.



ताजा मामला यूपी के मुरादाबाद से है जहां गौतस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और दारोगा पर ट्रक चढाने की कोशिश की. करनपुर चौकी इंचार्ज राजन शर्मा को सूचना मिली कि पशु तस्कर एक ट्रक में गायों को भर काटने के लिए ले जा रहे हैं.


उन्होंने ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने ट्रक उन पर चढा दिया. दारोगा का पैर पहिए के नीचे आ गया. खुद को पुलिस से घिरा देख तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने 5 गौवंश बरामद किए हैं और तीन नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


घायल दारोगा राजन शर्मा का इलाज मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी गौतस्करों के हौंसले बुलंद हैं और वो पुलिस से भी नहीं घबरा रहे हैं.